छात्र को गोली मारने वालों में तीन पकड़े
रुद्रपुर।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपितों में तीन पुलिस के हत्थे चढ़ गए।सीओ सदर प्रशांत कुमार ने बताया कि 20 सितंबर की रात छात्र संघ चुनाव को लेकर विवाद हुआ। डिवाइडर पर साथियों के साथ बैठे ग्राम बगवाड़ा निवासी छात्र राजेंद्र कुमार कश्यप पर कार संख्या यूके-07एयू-2792 सवार पांच हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। एक गोली छात्र की पैर में लगी थी। पुलिस ने घायल के पिता विनोद की तहरीर पर आरोपितों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली थी।जांच में रवि दिवाकर, रविकेश उर्फ अभय यादव और ध्रुव चौहान ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर छात्र पर फायर झोंकने का मामला सामने आया । पुलिस ने रवि दिवाकर, रविकेश उर्फ अभय यादव और ध्रुव चौहान को स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार कर लिया। जबकि फरार हिमांशु कश्यप और अरुण गुप्ता की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया।




