जानिए, कौन सी सर्जरी लंग कैंसर के लिए सुरक्षित
रुद्रपुर:लंग कैंसर दुनिया भर में कैंसर से होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है। भारत में भी इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है। धूम्रपान इसका सबसे बड़ा कारण है, लेकिन गैर-धूम्रपान करने वालों में भी यह समस्या देखी जा रही है। लंबे समय तक रहने वाली खांसी, सांस लेने में तकलीफ, छाती में दर्द और खून की खांसी इसके प्रमुख लक्षण हैं। समय पर पहचान और आधुनिक तकनीकों से इलाज मिलने पर मरीज बेहतर जीवन जी सकते हैं।
बीएलके-मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली के थोरैसिक ऑन्कोलॉजी और लंग ट्रांसप्लांटेशन विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. प्रमोज जिंदल बताते हैं कि आपका स्वास्थ्य आपके हाथ में हैं। धूम्रपान न करना लंग कैंसर से बचने का सबसे अच्छा तरीका है। जिन मरीजों को सर्जरी की ज़रूरत पड़ती है, उनके लिए रोबोटिक सर्जरी पहले की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित, कम दर्दनाक और जल्दी रिकवरी दिलाने वाली तकनीक है।
पहले लंग कैंसर की सर्जरी में पसलियों के बीच बड़ा चीरा लगाया जाता था, और कभी-कभी पसली तक तोड़नी पड़ती थी। इसका मतलब था लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहना, बहुत अधिक दर्द और महीनों तक रिकवरी।
रोबोटिक थोरैसिक सर्जरी ने इस पूरी प्रक्रिया को बदल दिया है। इसमें सर्जन सीधे बड़े औजारों से ऑपरेशन करने के बजाय हाई-टेक कंसोल से रोबोटिक आर्म्स को कंट्रोल करते हैं। एक 3D हाई-डेफिनिशन कैमरा डॉक्टर को फेफड़ों के अंदर का मैग्नीफाइड व्यू देता है।छोटे-छोटे चीरे लगाकर रोबोटिक आर्म्स ट्यूमर को सुरक्षित तरीके से हटा देते हैं।
रोबोटिक सर्जरी के फायदे
_छोटे चीरे, कम दर्द
_जल्दी ठीक होना और कुछ ही दिनों में अस्पताल से छुट्टी
_ सामान्य जीवन और काम पर तेज़ी से वापसी
_बड़े निशान की जगह केवल छोटे-छोटे दाग
यह जानना ज़रूरी है कि रोबोट खुद से सर्जरी नहीं करता। हर मूवमेंट डॉक्टर के कंट्रोल में होता है। यह तकनीक डॉक्टर को और भी सटीकता और सुरक्षा के साथ ऑपरेशन करने में मदद करती है।लंग कैंसर का सबसे अच्छा बचाव धूम्रपान से दूरी बनाना है। साथ ही, लक्षण दिखने पर समय पर जांच और एक्सपर्ट डॉक्टर से सलाह लेना बेहद ज़रूरी है। सही समय पर सही इलाज मिलने से न केवल मरीज की तकलीफ कम होती है, बल्कि उनका जीवन भी सुरक्षित और बेहतर बनता है।





