रुद्रपुर के तीन पानी डाम और पुलिया का जल्द होगा पुनर्निर्माण
रुद्रपुर। रुद्रपुर के तीन पानी डाम और पुलिया का पुनर्निर्माण होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे अपनी घोषणा में शामिल कर लिया है।
रुद्रपुर नगर निगम के महापौर विकास शर्मा आज खटीमा कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर विभिन्न जनसमस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने वार्ड एक में डाम पिछले कई वर्षों से जीर्ण-क्षीर्ण अवस्था में है, जिससे बरसात के दौरान जलनिकासी में भारी दिक्कतें आती हैं। परिणामस्वरूप, सड़कों पर जलभराव हो जाता है। हाल में हुई भारी वर्षा के चलते डाम और पुलिया की हालत और भी बदतर हो चुकी है। वर्तमान में केवल दोपहिया वाहन ही इस पुलिया से गुजर पा रहे हैं, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। धामी ने इन कार्यों को मुख्यमंत्री घोषणा में सम्मिलित करने की मंजूरी दी। साथ ही मौके पर मौजूद जिलाधिकारी नितिन भदौरिया को निर्देश दिए कि वह शीघ्र इस कार्य का विस्तृत प्रस्ताव शासन को भेजें।




