जानिए, उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की परीक्षा कब होगी
रुद्रपुर: उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की ओर से विभिन्न विभागों के स्नातक स्तरीय पदों के लिए लिखित परीक्षा 21 सितंबर को पूर्वाह्न 11 से एक बजे तक होगी। इसके लिए जिले में 46 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।इनमें 18196 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने शुक्रवार को जिला सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों, समन्वयकों व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ली।
उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश होना चाहिए। केंद्र में आवश्यक दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए सीसीटीवी कैमरे की जद में प्रश्नपत्र रखे व खोले जाएं।केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। केंद्र में मोबाइल फोन तथा ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी या किसी भी अन्य प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षा केंद्रों में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहित की धारा 163 लागू रहेगी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, अधिशासी अभियंता विद्युत चंदन सिंह, जीएस कार्की, उप श्रमायुक्त केके गुप्ता, परिवहन कर अधिकारी नन्दन प्रसाद आर्य आदि मौजूद थे।




