उत्तराखंड शिक्षा

जानें, किस जिले में डीएम के निरीक्षण में स्कूल मिला जीर्णशीर्ण

हरिद्वार:जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अपर रोड पर स्थित नं 34 एवं नं 41 का औचक निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से विद्यालय में बच्चों को गुणवत्ता परख शिक्षा उपलब्ध कराने तथा मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखने को कहा। जांच में विद्यालय भवन काफी पुराना है एवं जीर्णशीर्ण अवस्था में है। जिसमें एक बंद पड़े कैमरे की दीवार कुछ दिन पूर्व क्षतिग्रस्त हो गई थी। उन्होंने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रधानाध्यापक को सुरक्षित स्थान पर क्लास संचालित करने को कहा।डीएम ने दोनों विद्यालय भवन को मॉडल विद्यालय बनाने के लिए एचआरडीए को जल्द ही प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नं 34 मे 122 बच्चे तथा प्राथमिक विद्यालय नं 41 में 89 बच्चे अध्ययनरत हैं।जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को जीर्णशीर्ण प्राथमिक विद्यालय भवन को ध्वस्तीकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल सिंह राठौर, प्रधानाध्यापक सपना रानी, शिक्षिका सुनीता जोशी आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व