अपराध ऊधम सिंह नगर

काशीपुर के एसआरएस में संचालित बुद्धा स्पा सेंटर सील

रुद्रपुर: काशीपुर स्थित एसआरएस मॉल में संचालित बुद्धा स्पा सेंटर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापेमारी की तो स्पा सेंटर और कैफे संचालकों में खलबली मच गई।जांच में न केवल तमाम अनियमितताएं मिलीं, बल्कि तीन युवतियां बरामद हुईं।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य ने टीम के साथ बुधवार को एसआरएस मॉल के बुद्धा स्पा सेंटर में औचक छापेमारी की।इस दौरान जांच ने पाया गया कि सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों का कोई रजिस्टर व्यवस्थित नहीं था।यहीं नहीं, युवतियों का न तो सत्यापन कराया गया था न ही इनके आधार कार्ड और पहचान पत्र थे। सेंटर में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगाए गए थे। बताया गया कि तीनों युवतियों में एक कन्नौज, एक हरिद्वार और एक मुरादाबाद की रहने वाली है।अनियमितताएं मिलने की सूचना पर तहसीलदार पंकज चंदोला भी मौके पर पहुंच गए।चंदोला की मौजूदगी में बुद्धा स्पा सेंटर को सील कर दिया गया।बताया गया कि टीम युवतियों के स्वजन से संपर्क कर रही है ।जिससे उन्हें स्वजन को सौंपा जा सके। पुलिस नियम के तहत कार्रवाई में जुटी है। इसके अलावा टीम प्रिया मॉल में भी छापेमारी की,मगर कुछ नहीं मिला। रुद्रपुर में होटलों और स्पा सेंटरों में छापेमारी की गई।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अपराध

जेनेटिक एनेलाइजर मशीन से बढ़ी एफएसएल की क्षमता

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कुमाऊं मंडल में होने वाले आपराधिक वारदातों के खुलासे में सहयोग डीएनए सैंपल रिपोर्ट अब पुलिस को जल्द
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99