रुद्रपुर में फंदे से लटका मिला युवक का शव
रुद्रपुर: नैनीताल के युवक का शव फंदे से लटका मिला। नाई पोस्ट, नाई थाना खंन्स्यु नैनीताल निवासी करीब 25 वर्षीय संजय कुमार पुत्र जगदीश चंद्र रुद्रपुर के साथ ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में किराए पर रहता था।सोमवार देर शाम तक संजय कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके छोटे भाई राजेंद्र ने कमरे का दरवाजा खटखटाया।मगर कमरे से कोई आवाज नहीं आई उसने आसपास के लोगों के साथ कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतार कर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया था l मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया।मृतक की जेब से सुसाइट नोट मिली थी।जिसमें वह यह किसी पर आरोप नहीं लगाया है।




