जानें, कहां होंगी नशे के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई
हरिद्वार।युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय कक्ष में एनसीओआरडी की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित हो रहे सभी स्कूल कॉलेजों के निकट कोई भी गुटका तंबाकू की दुकानें संचालित न हों। साथ ही नियम के तहत कार्रवाई करें।नशीले पदार्थो के खिलाफ निरंतर संयुक्त निरीक्षण किया जाएं। शिकायत मिलने पर कार्रवाई करें। नशे की प्रवृत्ति रोकने के लिए स्थानीय नेताओं एवं धर्मगुरुओं, स्वयंसेवी संगठनों एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ सहयोग करने के लिए समन्वय करने के निर्देश दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अकांक्षा कोण्डे, एडी आइबी रोहित यादव, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर दीपक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह आदि मौजूद थे।




