पंत विवि की उपलब्धि, चार छात्रों का उच्च संस्थानों में चयन
पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के चार स्नातक विद्यार्थियों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा 2025 में शीर्ष 10 में स्थान प्राप्त किया है। इसमें निहारिका पांडे,नंदिका बजाज, रिया और दिव्या लिंगवाल हैं,जो दो साल के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) अर्जित की है। आइसीएआर मान्यता प्राप्त राज्य कृषि विश्वविद्यालयों और केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालयों में उनकी मास्टर डिग्री के लिए धन मुहैया कराएगी। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। कुलपति डॉक्टर एम.एस.चौहान,सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की डीन डॉक्टर अलका गोयल ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। बताया कि आइसीएआर पीजी प्रवेश परीक्षा अत्यधिक प्रतिस्पर्धी होती है और शीर्ष 20 छात्रों में स्थान प्राप्त करने पर जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप की गारंटी मिलती है, जो कृषि और संबंधित क्षेत्रों में उन्नत शिक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है। कुलपति ने कहा, “यह हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। हमें उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और हमें विश्वास है कि वे सामुदायिक विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते रहेंगे।”
डॉ. अलका गोयल ने कहा कि देश में कृषि शिक्षा के लिए एक अग्रणी संस्थान के रूप में सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को पुष्ट करती है।




