उत्तराखंड

जानें,पंतनगर से कहां तक चलेगी हैली सेवा

रुद्रपुर: किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने रविवार को देहरादून में शासकीय आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आदि कैलाश एवं ओम पर्वत के दर्शनार्थ पंतनगर से धारचूला अथवा निकटतम स्थान तक हैली सेवा प्रारंभ किए जाने की मांग पत्र सौंपा।किच्छा में फायर स्टेशन भवन निर्माण के लिए चार करोड़ रुपए स्वीकृत करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि हल्द्वानी से मुनस्यारी के लिए हैली सेवा पहले से चालू है।ऐसे में पंतनगर से भी इस सेवा की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी। कहा कि पहले कार्यकाल के दौरान किच्छा में फायर स्टेशन निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री ने किच्छा में आयोजित जनसभा में की थी।दौरान की थी। तत्कालीन एसडीएम ने खुरपिया क्षेत्र में डिग्री कॉलेज के निकट भूमि चिन्हित की थी, परंतु उक्त भूमि एम्स निर्माण के लिए आवंटित होने से योजना बाधित हो गई थी। अब पुनः इस सेवा की स्वीकृति से किच्छा एवं आसपास के क्षेत्रों को अत्यंत लाभ प्राप्त होगा।मुख्यमंत्री सभी सुझावों एवं मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर