रुद्रपुर: पंत विवि के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग बीटेक प्रथम वर्ष के 20 वर्षीय छात्र नीरज पुत्र छोटे लाल की संदिग्ध हालात में शुक्रवार को हॉस्टल में मृत्यु हो गई। वह ऊधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र के ग्राम दरऊ का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि नीरज अंग्रेजी विषय में कमजोर होने के चलते आत्महत्या की, लेकिन स्वजन इस वजह से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने खुदकुशी पर आशंका जाहिर की है। साथ ही न्याय दिलाने की मांग की है।किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर नीरज के स्वजन से मुलाकात की। स्वजन ने बेहड़ को बताया कि खुदकुशी के पीछे किसी साजिश की आशंका है और न्याय की मांग की। इस पर बेहड़ ने कहा कि नीरज को विश्वविद्यालय में मैरिट के आधार पर दाखिला मिला था, जो उसकी काबिलियत का प्रमाण है। केवल अंग्रेजी में कमजोरी आत्महत्या की वजह नहीं हो सकती। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर विश्वविद्यालय में चर्चा है कि नीरज मेधावी था,तभी उसका विवि में इंजीनियरिंग में दाखिला मिला था। दाखिला लेने के करीब 20 दिन बाद छात्र का शव हॉस्टल में मिला।यदि अंग्रेजी में कमजोर था तो विवि की ओर से छात्र की नियमित काउंसलिंग की जानी चाहिए थी। मृतक के स्वजन का भी कहना है कि विवि को भी विद्यार्थियों की समस्याओं को समझना चाहिए।यदि अंग्रेजी समझ में नहीं आती थी तो शिक्षकों को चाहिए था कि अंग्रेजी और हिंदी दोनों में पढ़ाते।जिससे धीरे धीरे नीरज अंग्रेजी भी अच्छी तरह पकड़ बना लेता।मगर विवि ने ऐसा नहीं किया।




