जानिए, कहां मिले सरकारी चावल में कीड़े
किच्छा। खुरपिया फार्म स्थित एक सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान में राशन कार्ड धारकों चावल वितरित किया जा रहा।चावल में सुंडियां और कीड़े निकले तो लोगों ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जो चावल बांटा जा रहा था, उससे बदबू आ रही थी। लोगों का कहना था कि अक्सर चावल खराब दिया जाता है।शिकायत पर खाद्य पूर्ति अधिकारी किच्छा भरत राणा मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।उन्होंने बताया कि मामला गुरुवार का है।जिस चावल में कीड़े निकलने की शिकायत मिली थी, उसे वापस लेकर दूसरा चावल वितरित किया गया। साथ मामले की जांच कराई जा रही है।




