बिग ब्रेकिंग, पंत विवि के छात्र का शव हॉस्टल में मिला
पंतनगर:गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र का शव हॉस्टल में फंदे से लटका मिला।इससे विवि में हड़कंप मच गया।
विवि के बिपिन रावत छात्रावास के रूम नंबर 75 में छात्र नीरज पुत्र छोटे लाल का शव फंदे से लटका मिला। बताया जाता है कि छात्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष का छात्र था ।वह ऊधम सिंह नगर किच्छा के ग्राम दररु का रहने वाला था।सूचना पर मौके पर पहुंची पंतनगर थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घटना की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है।




