हरिद्वार की किस यूनिट जल्द होगा आटा उत्पादन

हरिद्वार: उत्तराखंड अपर सचिव, ग्राम्य विकास एवं परियोजना निदेशक झरना कमठान ने जनपद हरिद्वार में ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला सीएलएफ और स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित उद्यमों की प्रगति, उत्पादों की गुणवत्ता तथा बाजार संभावनाओं की विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने खानपुर विकासखंड में स्थापित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का दौरा कर आटे का उत्पादन शीघ्र पुनः प्रारंभ करने को कहा। जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना ने बताया कि अक्टूबर से शुरू होते ही आटे की नियमित आपूर्ति बहाल हो जाएगी। कमठान ने रुड़की विकासखंड स्थित हिलांस बेकरी यूनिट का भी निरीक्षण कर महिला समूहों द्वारा तैयार की जा रही सिंघाड़ा कुकीज़ व अन्य कुकीज की गुणवत्ता और पैकेजिंग संबंधी जानकारी ली।इस मौके पर परियोजना निदेशक (डीआरडीए) कैलाश नाथ तिवारी ने मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे के निर्देशन में निर्माणाधीन लाइब्रेरी का निरीक्षण किया।