मनोरंजन

पति पत्नी और वो-2 की शूटिंग में व्यस्त रकुल प्रीत सिंह ने मनाया राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, शेयर की अपनी हेल्दी डाइट, बताया स्वस्थ कैसे रहें

मुंबई। अपनी आगामी फिल्म पति पत्नी और वो-2 की शूटिंग में व्यस्त जानी मानी अभिनेत्री और माडल रकुल प्रीत सिंह ने बिजी शेड्यूल के साथ ही राष्ट्रीय पोषण सप्ताह भी मनाया। रकुल प्रीत ने हेल्दी डाइट ली, जिसकी कुुछ तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। पोस्ट में रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, बीते कुछ दिनों में मैंने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह (1-7 सितंबर) मनाया। इस दौरान मैंने हर दिन बस हेल्दी डाइट ली। कुछ खास नहीं, बस असली, संतुलित भोजन, जो मेरे लिए कारगर है। पोस्ट में उन्होंने कई तस्वीरें शेयर कीं। रकुल प्रीत ने इस दौरान कैसा डाइट लिया, इसके बारे में फैंस को जानकारी दी। इसके साथ ही कुछ टिप्स भी रकुल प्रीत सिंह ने लोगों के साथ शेयर किए, जैसे प्लेट में हरे रंग का भोजन होना चाहिए, खाना आराम से खाना चाहिए, मौसमी सब्जियां खाएं और अपने भोजन को संतुलित रखें।
इससे पहले इंस्टाग्राम पर रकुल प्रीत सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वो अपने पसंदीदा गाने को गाते दिखाई दी थीं। यह उनकी वैनिटी का वीडियो था, जिसमें वो शूटिंग के लिए तैयार हो रही थीं। गाना गाते समय रकुल प्रीत सिंह की हेयरड्रेसर भी साथ दिखीं। रकुल प्रीत सिंह वीडियो में हेयर ब्रश को माइक की तरह इस्तेमाल करके गीत गाती दिखाई दे रही थीं। इसको उन्होंने अपना एक छोटा सा वैनिटी कॉन्सर्ट कहा था।
बताया जाता है कि रकुल प्रीत सिंह बहुत जल्द फिल्म दे दे प्यार दे 2 में आयशा खुराना के रूप में अपनी भूमिका दोहराती दिखाई देंगी। इसमें अजय देवगन भी हैं, जो इस फिल्म में एक बार फिर आशीष मेहरा की भूमिका में दिखाई देंगे। साथ ही इस सीक्वल में आर माधवन भी होंगे। इसे अंशुल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। दे दे प्यार दे 2 में तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद आदि जाने माने सितारे भी हैं। यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इसके साथ ही रकुल प्रीत सिंह पति पत्नी और वो 2 में आयुष्मान खुराना के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी।
10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में जन्मी रकुल प्रीत सिंह सुपरिचित फिल्म अभिनेत्री औंर मॉडल है। रकुल प्रीत ने अभिनय की शुरुआत 2009 में कन्नड फिल्म गिल्ली से की थी, सेल्वाराघवन की यह फिल्म 7जी रैनबो कॉलोनी की कहानी पर आधारित है।
मालूम हो कि केंद्रीय योजना के तहत 1 से 7 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है। इसके तहत जनता को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया जाता है और इस दिवस के पीछे इरादा यह था कि लोगों को भरपेट भोजन मिले, जिसमें भरपूर पोषक तत्व हों ताकि लोगों का स्वास्य बेहतर रहे। लेकिन मोदी राज में भयंकर बेरोजगारी, कंगाली, महंगाई और जीने के लिए जरूरी तक पहुंच बहुत न्यूनतम है।
पेशकश: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड व्हाट्सऐप 9411175848)
प्रेस / मीडिया विशेष – आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

मनोरंजन

दिशा पाटनी अभिनीत हॉलीवुड फिल्म हॉलीगार्ड्स का टीजर रिलीज, वेनिस (इटली) फिल्म फेस्टिवल में लॉन्च हुई

मुंबई। जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल दिशा पाटनी अभिनीत नई हॉलीवुड फिल्म हॉलीगार्ड्स: सागा द पोर्टल ऑफ फोर्स का