इसे हुए चमत्कार, गर्भवती को डसा करैत,जच्चा_बच्चा को डॉक्टरों ने बचाया

सतना: मध्य प्रदेश में चौंकाने वाला मामला आया है कि जहरीले सांप के डसने से जिंदगी और मौत से जूझ रही गर्भवती को बचाया, बल्कि इलाज के दौरान सुरक्षित डिलीवरी कराई। यह चमत्कार देख अस्पताल में मौजूद लोगों की आंखों में खुशी के आंसू छलक आए।
मध्य प्रदेश के सतना स्थित रेउरा फार्म की करीब 24 वर्षीय लकी डोहर को तीन सितंबर की रात सोते समय करैत सांप ने डस किया।सांप ने डस लिया था। इससे उसकी हालत बिगड़ने लगी तो स्वजन आनन फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लकी करीब आठ माह की गर्भवती थी।ऐसे में डॉक्टरों के समक्ष महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को बचाना चुनौती दिखी। डॉक्टरों के अनुसार गर्भवती की पल्स कम हो गई थी। डॉक्टरों की टीम उसे वेंटिलेटर पर रख इलाज में जुट गई। डॉक्टरों ने सुरक्षित डिलीवरी कराई और बच्ची का जन्म हुआ।साथ में महिला की भी जन बच गई। इससे स्वजन ने राहत की सांस ली।