ग्राम बखपुर में बनेगा बहुद्देशीय भवन : शुक्ला

किच्छा:ग्राम बखपुर में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने घोषणा की कि मनरेगा एवं अन्य निधियों से गांव में एक बहुद्देशीय भवन का निर्माण किया जाएगा। क्षेत्र पंचायत सदस्य उषा देवी एवं समाजसेवी जयनारायण के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम का फूल की माला पहनाकर स्वागत किया।
पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के संकल्प के साथ प्रदेश में चहुंमुखी विकास कर रही है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा की हर घड़ी में स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करते हैं।ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने कहा कि ग्राम बखपुर समेत पूरे ब्लॉक क्षेत्र का समग्र विकास करना उनकी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम की अगुवाई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मयंक तिवारी ने की। इस मौके पर ग्रामीण मंडल महामंत्री एवं प्रभारी मंत्री प्रतिनिधि जितेंद्र गौतम, विजेंद्र यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष शेर सिंह विर्क, ग्राम प्रधान मनवीर सिंह, जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य ईश्वर दानू, वीरेंद्र यादव, जसमीत सिंह, अमरजीत सिंह, उदयभान कुशवाहा, अखिलेश यादव, संजय कुशवाहा, गुरमुख सिंह आदि मौजूद थे।