ऊधम सिंह नगर

जिला पंचायत की बैठक में विकास कार्यों में लिए बजट पेश

रुद्रपुर :जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में हुई पहली बैठक में अहम निर्णय लिए गए।इस दौरान शपथ ग्रहण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वॉक नवनिर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
अपर मुख्य अधिकारी ने शनिवार को हुई बैठक में अध्यक्ष की अनुमति से बजट से जुड़ी जानकारी दी । वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1,44,11,60,451 रुपये और और 1,35,64,75,134 रुपये का प्राविधान रखा गया।

इस दौरान छह समितियों के गठन पर भी चर्चा की गई। जिला पंचायत सदस्य सागर सिंह धामी ने राज्य वित्त आयोग/ 15 वें वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत 211 कार्य,जिनकी निविदाए मार्च, 2024 में आमन्त्रित की गई थी, जो कार्यादेश जारी किए जाने के सम्बन्ध में मामला उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में विचाराधीन है। उन समस्त कार्यों की निविदाओं को निरस्त कर उन कार्यों की धनराशि को अध्यक्ष/ सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाए। बैठक में सदस्यों ने स्कूल की फीस, स्कूल के जीर्ण क्षीर्ण भवनों को ध्वस्तीकरण, भू-कटाव वाले क्षेत्र में यथाशीघ्र पिचिंग आदि कार्य कराने पर चर्चा की गई।बैठक में जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी, रीता कफलिया, संगीता राणा, अमन दीप कौर, अनिमा सिंह, शिल्पी सिंह, मधु राणा, आशा देवी, सूरज नारायन, सदफ मलिक, भाष्कर सम्मल, सुनीता सिंह, गुरदास कालडा, प्रेम प्रकाश, रेनू गंगवार, दीपा, भावना कोरंगा, शिल्की खेडा, रेखारानी, सुषमा हलदार, मोहम्मद फुरकान, जितेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार