ऊधम सिंह नगर

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय,महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा,संदीप चीमा, सौरभ बेहड़ सहित अन्य पर केस

रुद्रपुर: सिटी क्लब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई मारपीट का मामला कोतवाली पहुंच गया।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व किच्छा विधायक के बेटे सौरभ बेहड़, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सीपी शर्मा सहित कई पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

कांग्रेस का गुरुवार को सिटी क्लब में कार्यक्रम था। इस दौरान किसी बात को लेकर आपस में मारपीट हो गई।कांग्रेस नेता राजेन्द्र मिश्रा मारपीट में घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती है। यह मामला इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुआ। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा था कि संगठन सृजन अभियान की बैठक के दौरान महानगर अध्यक्ष पद के दावेदार संजय जुनेजा ने शोर-शराबा कर माहौल खराब किया। जुनेजा के साथियों मोहन खेड़ा ड़ा, राजेंद्र मिश्रा, पवन वर्मा पर भी कार्यकर्ताओं से गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। वार्ड-39 के पार्षद सौरभ बेहड़ ने ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष नंदकिशोर गंगवार को थप्पड़ मारा तो फिर संजय जुनेजा, राजेंद्र मिश्रा व अन्य साथियों के साथ मिलकर नंदकिशोर और एक कार्यकर्ता अर्णव की पिटाई कर दी। जब अनुसूचित जाति वर्ग के कार्यकर्ता संदीप कुमार बीच-बचाव के लिए आगे आए तो उनके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।साथ ही जान से मारने की धमकी दी। दूसरे पक्ष के कांग्रेस नेता मोहन खेड़ा ने दी तहरीर में कहा था कि विरोधी गुट ने साजिशन हमला किया। पंचायत चुनाव के दौरान टिकट न मिलने की रंजिश के चलते संदीप चीमा, सीपी शर्मा,नंदकिशोर गंगवार, योगेश चौहान सहित कई कार्यकर्ताओं ने मिलकर बैठक के बाद राजेंद्र मिश्रा पर हमला कर दिया।आरोपियों ने राजेंद्र मिश्रा को मारपीट कर गिराकर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। उन्हें खींचकर बाहर खड़ी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में डालकर अपहरण की कोशिश की गई। शिशुपाल,सोनू चौहान ने बीच-बचाव कर उन्हें बचा लिया। इस घटना में राजेंद्र मिश्रा बेहोश हो गए और भीड़ इकट्टा होते देख आरोपित जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर आरोपितों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली।पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार