जानिए सभासद ने किसे दी जान मारने की धमकी

दिनेशपुर: सभासद ने पूर्व सभासद को जान मारने की धमकी दी है।इससे स्वजन सहमे हुए हैं।
वार्ड छह की पूर्व सभासद व जिला योजना समिति की पूर्व सदस्य लक्ष्मी राय ने शुक्रवार पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि एक सभासद उनके खेत में जाकर निजी नाम का बोर्ड लगाने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की की।साथ ही जाते समय जान मारने की धमकी भी दी। मौके से चला गया । पुलिस मामले की जांच में लगी है।