अध्यात्म

जश्ने ईदुल मिलादुन्नबी के जुलूस में लहराया तिरंगा

रुद्रपुर: मुस्लिम समुदाय ने जश्ने ईदुल मिलादुन्नबी का जुलूस शहर में निकाला।इस दौरान मुस्लिम युवाओं ने तिरंगा भी लहराया। शुक्रवार को जुलूस खेड़ा से शुरू हुआ और किच्छा बाईपास रोड, डीडी चौक, सिब्बल सिनेमा रोड से होते हुए इंदिरा चौक पर पहुंचा।जहां इमामों की तकरीर के बाद समापन होगा। जुलूस में सबसे आगे खेड़ा स्थित मदरसा फैजुल मुस्तफा के मौलाना जाउल मुस्तफा ऊंट पर सवार थे। उनके पीछे विभिन्न मस्जिदों के इमाम तकरीर करते चल रहे थे। विभिन्न वार्डों से हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धार्मिक नारे लगाए और झंडे भी लहराए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अध्यात्म

आज का पंचांग – 5 सितम्बर 2025

विक्रम संवत्सर २०८२शक संवत १९४७,विश्वावसु माह:-भाद्रपद,पक्ष:-शुक्ल,तिथि:-त्रयोदशी,पर्व:-श्री गणेशोत्सव, ऋतु:-शरद, सूर्योदय:-प्रातःकाल ६:०१,सूर्यास्त:-सांध्यकाल ६:३८, दिशाशूल:-पश्चिम ( आज पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम कोण की दिशा
अध्यात्म

आज का पंचांग – 6 सितम्बर 2025

विक्रम संवत्सर २०८२ शक संवत १९४७,विश्वावसु माह:-भाद्रपद,पक्ष:-शुक्ल,तिथि:-चतुर्दशी,पर्व:-अनंत चतुर्दशी,गणेश विसर्जन, ऋतु:-शरद, सूर्योदय:-प्रातःकाल ६:०१,सूर्यास्त:-सांध्यकाल ६:३८, दिशाशूल:-पूर्व ( आज पूरब दिशा की ओर