जश्ने ईदुल मिलादुन्नबी के जुलूस में लहराया तिरंगा

रुद्रपुर: मुस्लिम समुदाय ने जश्ने ईदुल मिलादुन्नबी का जुलूस शहर में निकाला।इस दौरान मुस्लिम युवाओं ने तिरंगा भी लहराया। शुक्रवार को जुलूस खेड़ा से शुरू हुआ और किच्छा बाईपास रोड, डीडी चौक, सिब्बल सिनेमा रोड से होते हुए इंदिरा चौक पर पहुंचा।जहां इमामों की तकरीर के बाद समापन होगा। जुलूस में सबसे आगे खेड़ा स्थित मदरसा फैजुल मुस्तफा के मौलाना जाउल मुस्तफा ऊंट पर सवार थे। उनके पीछे विभिन्न मस्जिदों के इमाम तकरीर करते चल रहे थे। विभिन्न वार्डों से हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धार्मिक नारे लगाए और झंडे भी लहराए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।