स्वास्थ्य

स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतरी, रेफर बन गए सरकारी अस्पताल, मानक के हिसाब से तैनात नहीं हैं चिकित्सक

रुद्रपुर: स्वास्थ्य विभाग भले ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करता हो, मगर हकीकत कुछ और बयां कर रही है।ऊधम सिंह नगर में सर्फ 105 चिकित्सकों के सहारे अस्पताल चल रहे हैं। एक हजार की आबादी पर एक चिकित्सक की तैनाती के मानक है।जबकि जिले में करीब 20 लाख से अधिक आबादी है।इसी से अनुमान लगाया जा सकता है कि विभाग का दावा कितना सच है। यदि चिकित्सा उपकरण की बात करें तो और बुरा हाल है।

स्वास्थ्य विभाग कार्यालय यूएस नगर के अनुसार जिले में पंडित जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल रुद्रपुर, चार उप जिला अस्पताल, इतने ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक /अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 33 हैं।इनमें 206 पद चिकित्सकों के सृजित हैं।जबकि वर्तमान में केवल 105 चिकित्सक तैनात हैं।करीब 10 वर्ष पहले के पद सृजित किए गए हैं।।अब तो आबादी काफी बढ़ गई है।हैरानी है कि जिला अस्पताल रुद्रपुर में आइसीयू में 12 पद और उप जिला अस्पताल काशीपुर में आइसीयू में चार पद सृजित हैं, मगर इनमें एक भी पद पर तैनाती नहीं की गई है। यहीं नहीं,18 ऐसे प्राथमिक/ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां चिकित्साधिकारी ही नहीं है। जिले में सृजित 11 दंत चिकित्सकों में तीन पद रिक्त हैं। अस्पतालों में संविदा पर 31 चिकित्सक तैनात हैं। अस्पतालों में रोजाना पांच से छह हजार मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं, मगर कहीं डॉक्टर के न होने तो कहीं पर चिकित्सका उपकरण न होने से मायूस होकर चले आते हैं और निजी अस्पतालों में इलाज करने को मजबूर होते हैं। इसके बावजूद विभाग की सेहत पर फर्क नहीं पड़ रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केके अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सकों के रिक्त पदों की सूची शासन को भेजी गई है।मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

कहां कितने डाक्टर के पद रिक्त हैं

सीएमओ कार्यालय में 20 में 10 रिक्त

जिला अस्पताल में 37 में 16 रिक्त

जिला अस्पताल में आइसीयू में सृजित 12 में सभी रिक्त

उप जिला अस्पताल काशीपुर में 29 में 16रिक्त

जबकि आइसीयू में सृजित चारों पद रिक्त

उप जिला अस्पताल खटीमा में 29 में 15रिक्त

उप जिला अस्पताल बाजार में 21 में 13रिक्त

उप जिला अस्पताल सितारगंज में 13 में तीन रिक्त

सीएचसी किच्छा में 9 में 4रिक्त

सीएचसी जसपुर में 9 में 4 रिक्त

सीएचसी नानकमत्ता में 9 में आठ रिक्त

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

स्वास्थ्य

भोपाल में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि तो पंत विवि के कुक्कुट नगला फॉर्म में लगा ताला

पंतनगर : हरित क्रांति का श्रेय लेने वाले पंत विवि के शैक्षणिक कुक्कुट फार्म नगला में बर्ड फ्लू की पुष्टि
स्वास्थ्य

अमेरिकन नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन ने बताए चिया सीड्स के स्वास्थ्यबर्धक गुण, जानिए कैसे होगी सेहत बेहतर

मैरीलैंड (अमेरिका)। बेथेस्डा, मैरीलैंड स्थित अमेरिकन नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन का कहना है कि चिया सीड्स का वानस्पतिक नाम साल्विया