यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99 प्रधान पद एवं गोपनीयता की शपथ नहीं ले पाए।इससे इनके चेहरे पर मायूसी दिखी।सिर्फ 274 प्रधानों ने शपथ ली।शपथ लेते ही गांव की सरकार अस्तित्व में आ गई। जिससे विकास कार्यों में तेजी आएंगी।
जिले में दो चरणों में 24 और 28 जुलाई को ग्राम प्रधान के 373, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 273, ग्राम पंचायत सदस्य के 3887 और जिला पंचायत सदस्य के 35 पदों पर चुनाव हुए थे।हालांकि नामांकन पत्र जमा के दौरान ही 11 प्रधान, छह क्षेत्र पंचायत सदस्य और 2164 क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गैर थे। ग्राम पंचायतों के प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को 27 अगस्त को विकास खंड सभागार में खंड विकास अधिकारियों ने शपथ दिलाई । 274 प्रधानों ने शपथ ली।जबकि 99 प्रधान इसलिए शपथ लेने से वंचित हो गए कि उनकी पंचायत में कोरम पूरा होने के लिए दो तिहाई सदस्य निर्वाचित नहीं हुए थे। इसलिए इन पंचायतों में गांव की सरकार अस्तित्व में नहीं आईं। ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर दोबारा चुनाव होगा। जिससे कोरम पूरा हो सकें। जिन गांवों की सरकार अस्तित्व में आ गई हैं, वहां पर विकास के लिए खुली बैठकें होनी शुरू हो जाएंगी। जिन गांवों की सरकार अस्तित्व में नहीं आई हैं, उन्हें अभी इंतजार करना पड़ेगा।
ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों पर दोबारा चुनाव कराया जाएगा। चुनाव आयोग से निर्देश प्राप्त होने के बाद निर्वाचन कराया जाएगा।
- एस कुमार डोभाल, जिला विकास अधिकारी यूएस नगर