एमेनिटी ने किंग्सफोर्ड को हरा बनी जिला क्रिकेट लीग चैंपियन
रुद्रपुर।क्रिकेट एसोसिएशन आफ ऊधम सिंह नगर के तत्वावधान में जिले में चल रही सीनियर पुरुष वर्ग की जिला किक्रेट लीग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबाले में एमेनिटी ने किंग्सफोर्ड को हराया।आज स्पोर्ट्स ग्राउंड पर किंग्सफोर्ड एकेडमी काशीपुर और एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी रुद्रपुर के मध्य खेला फाइनल मैच खेला गया।किंग्सफोर्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवरों में आठ विकेट पर 254 रन बनाए। शौर्य श्रीवास्तव ने 55, नीतीश जोशी ने 46 और कपिल रावत ने 42 रनों का योगदान दिया। एमेनिटी ने सात विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया। जिसमें कप्तान शशांक पंत ने शानदार 126 नाबाद रनों की पारी खेली। मृत्युंजय ठाकुर 74 रन मनु कुमार ने 37 नाबाद रन बनाए । फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच शशांक पंत रहे। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी शशांक पंत और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मौर्य एकेडमी गदरपुर के मयंक मुडिला सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज पी एस मॉडल अकादमी के प्रेम दीप भंडारी रहे ।मैच के अंपायर राजेंद्र कुमार और जेपी सिंह ऑनलाइन स्कोरिंग अरमान द्वारा की गई।मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के उपसचिव नूर आलम व एमेनिटी स्पोर्ट्स अकादमी के एमडी सुभाष अरोड़ा ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान कर की। इस अवसर पर राहुल पवार ,गौरव तिवारी ,आफताब आलम, बलवंत सिंह ,सुनील यादव, इंद्र नीलकर, राजन कुमार मौजूद थे।




