उत्तराखंड

टनकपुर में होगा नया मिनी विकास भवन

चंपावत।आदर्श चम्पावत की परिकल्पना के अनुरूप तथा टनकपुर क्षेत्र की वर्षों पुरानी जनभावनाओं को सम्मान देते हुए, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूर्णागिरि तहसील, टनकपुर में मिनी विकास भवन/बार भवन का निर्माण अब शीघ्र ही 533.79 लाख (अनुमानित) की लागत से प्रारम्भ होने जा रहा है।धामी के टनकपुर में मिनी विकास भवन स्थापित करने का प्रमुख उद्देश्य पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्रों से जुड़े नागरिकों को प्रशासनिक सेवाएं उनकी दहलीज पर उपलब्ध कराना हैं। जिससे लोगों को सामान्य कार्यों के लिए जिला मुख्यालय तक बार-बार न जाना पड़े। टनकपुर चूंकि चम्पावत जिले का व्यापारिक, धार्मिक, परिवहन एवं सीमा-संबंधी गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र हैं,ऐसे में यहां मिनी विकास भवन बनने से न केवल स्थानीय प्रशासनिक पहुंच सुगम होगी, बल्कि पूर्णागिरि धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं, सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों, व्यवसायिक गतिविधियों से जुड़े लोगों को त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराना भी संभव हो सकेगा। यह भवन आदर्श चम्पावत मॉडल के अनुरूप एकीकृत प्रशासनिक सेवाओं का हब बनेगा। जिसमें राजस्व, विकास, सामाजिक कल्याण, जन शिकायतों के निस्तारण तथा अन्य आवश्यक विभागों की सेवाएं एक ही परिसर में उपलब्ध होंगी। परिणामस्वरूप लोगों का समय, धन एवं श्रम बचेगा तथा शासन-प्रशासन से उनकी सहभागिता और भी मजबूत होगी। इसके साथ ही, शारदा कॉरिडोर—जो पर्यटन, धार्मिक आवागमन, स्थानीय व्यापार और सीमांत विकास को नई गति प्रदान करेगा।उसकी गतिविधियों के प्रभावी संचालन, समन्वय एवं निगरानी में भी यह भवन अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मिनी विकास भवन के माध्यम से टनकपुर और पूर्णागिरि क्षेत्र को नयी प्रशासनिक पहचान मिलेगी, स्थानीय विकास कार्यों में तीव्रता आएगी, युवाओं को अधिक अवसर प्राप्त होंगे तथा नागरिकों को सुगम, समयबद्ध और पारदर्शी शासन सेवाएं उपलब्ध होंगी।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर