ऊधम सिंह नगर

पिता के आजादी के योगदान को बताते हुए भावुक हुए शुक्ला, छलके आंसू

रुद्रपुर। तराई को बसाने और देश की आजादी में भूमिका निभाने वाले महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ल के योगदान बताते बताते किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ल भावुक हो गए।आंसू रोकने की कोशिश की,मगर उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।
पंडित राम सुमेर शुक्ल की पुण्य तिथि पर चार दिसंबर को राजकीय मेडिकल कालेज में कार्यक्रम है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे और विभिन्न क्षेत्रों उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आए किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ल से लोक निर्णय न्यूज ने राष्ट्रवादी विचारधारा और आजादी के लिए किए गए कार्यों से जुड़ी उनके पिता की रुचिकर कहानी बताने का सवाल किया तो पूर्व विधायक शुक्ला ने कहा कि लाहौर में कांग्रेस अधिवेशन में 21 वर्ष की उम्र में उनके पिता ने द्विराष्ट्र के सिद्धांत का विरोध किया था। इसके अलावा तमाम योगदान की बात बताते हुए शुक्ला भावुक हो गए।शुक्ला ने बताया कि मेडिकल कालेज के निर्माण में भाजपा सरकार पूरी तरह से जुटी है।बताया कि उन्होंने भी कालेज के विकास के लिए काफी प्रयास किए।इससे क्षेत्र के मरीजों को आसानी से इलाज की सुविधाएं मिल सकेंगी।।बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार