दो नशा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
रुद्रपुर।ऊधम सिंह नगर में नशे के खिलाफ एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सख्त कार्रवाई चल रही है। पुलिस ने दो शातिर नशा तस्करों को 40 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी के कुशल निर्देशन में एएनटीएफ टीम व थाना दिनेशपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार रात ग्राम नेतानगर में गोल्डन स्टेट के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध बाइक सवार को रोका। तलाशी में सन्तोष सिंह (25 वर्ष) और पंकज सिंह (23 वर्ष), दोनों निवासी जयनगर नं. 3 दिनेशपुर, के कब्जे से 131 ग्राम अवैध स्मैक तथा एक स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई। बरामद स्मैक का अंतरराष्ट्रीय मूल्य लगभग 40 लाख रुपये आंका गया है। थाना दिनेशपुर पुलिस ने आरोपितों पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।पुलिस आरोपितों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश किया। आरोपितों के पास से 131 ग्राम अवैध स्मैक,एक स्प्लेंडर बाइक और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।




