उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर खेती/किसानी

गन्ना आयुक्त ने शरद कालीन गन्ना बुआई की समीक्षा की

काशीपुर।गन्ना एवं चीनी आयुक्त, उत्तराखण्ड त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने आज काशीपुर स्थित सभागार में विभागीय योजनाओं, विकास कार्यों तथा शरद कालीन गन्ना बुवाई की प्रगति की समीक्षा की उन्होंने शरदकालीन गन्ना बुवाई वर्ष 2025 – 26 के लिए निर्धारित सभी लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समस्त सहायक गन्ना आयुक्तों को निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय रणनीति के अनुरूप गन्ना क्षेत्रफल में वृद्धि के लिए सक्रिय प्रयास करने पर विशेष बल दिया। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिला योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत आवंटित धनराशि का सम्पूर्ण उपयोग वित्तीय वर्ष के भीतर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। आयुक्त ने चीनी मिलों को उनकी स्थापित क्षमता के अनुरूप गन्ने की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास करने के सम्बन्धित जिलों के सहायक गन्ना आयुक्त को निर्देश दिए।जिससे पेराई सत्र मिलों का संचालन सुचारु रूप से किया जा सके।उन्होंने कहा कि जिन कृषकों द्वारा निरंतर गन्ना आपूर्ति नहीं की जा रही है, ऐसे कृषकों को समिति द्वारा प्रदत्त लाभों से वंचित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए। सभी पौधशालाओं को क्लस्टर के रूप में अधिष्ठापित करते हुए उच्च गुणवत्ता वाले, रोगमुक्त एवं प्रमाणित बीज का उत्पादन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, सभी अधिष्ठापित पौधशालाओं की टैगिंग अनिवार्यतः की जाए। जिससे निरीक्षण एवं निगरानी की प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके। इसके अतिरिक्त, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत अधिशासी अभियंता (गन्ना) को निर्देशित किया। बैठक में अपर गन्ना एवं चीनी आयुक्त चन्द्र सिंह इमलाल, संयुक्त गन्ना एवं चीनी आयुक्त
हिमानी पाठक, प्रचार एव जनसम्पर्क अधिकारी नीलेश कुमार, सहायक गन्ना आयुक्त (मुख्यालय) आशीष नेगी, तथा सहायक गन्ना आयुक्त, हरिद्वार, तथा ऊधम सिंह नगर एवं समस्त ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार