21सितंबर को हुई भर्ती परीक्षा निरस्त
देहरादून:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय परीक्षा हुई थी।परीक्षा के बाद अपराह्न करीब डेढ़ बजे कुछ प्रश्न पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो आयोग ने इसे गंभीरता से लिया और इस मामले को एसएसपी देहरादून को प्रेषित किया।एसएसपी ने जांच के आधार पर 22 सितंबर को रायपुर थाने प्राथमिकी पंजीकृत की गई। आयोग ने 21सितंबर को हुई भर्ती परीक्षा को निरस्त करने का आदेश जारी किया है।आयोग ने कहा कि अन्य परीक्षाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।अगले तीन माह में पुनः भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी।





