19.80 ग्राम स्मैक संग तस्कर पकड़ा
रुद्रपुर।(लोक निर्णय) तस्करों की कप्तान ने कमर तोड़ दी है।यदि19.80 ग्राम स्मैक संग तस्कर पकड़ा चोरी छिपे किसी तरह नशा बेचने के लिए तस्कर कदम उठाते है तो उन्हें पुलिस पकड़ लेती है।यह सब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की कार्यशैली की वजह से हो पा रहा है।एसएसपी के सख्त निर्देश पर अवैध नशा/ नशा तस्करों के विरुद्ध जिले में अभियान चलाया जा रहा है। थाना नानकमत्ता पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कुलदीप सिंह पुत्र स्व. बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम नगला, थाना नानकमत्ता, ऊधम सिंह नगर को 19.80 ग्राम स्मैक/हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बताया गया कि बरामद स्मैक की कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गई है। आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। पूछताछ में आरोपित ने अन्य नशा तस्करों के नाम भी बताए हैं, जिनके विरुद्ध जल्द कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया।




