उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

हेली सेवा से बदलेगी विकास की तस्वीर

चंपावत।पूर्णा गिरि धाम में तीर्थयात्रियों को आधुनिक, सुरक्षित और तीव्र परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत चूका क्षेत्र में प्रस्तावित हेलीपैड निर्माण परियोजना को अब आधिकारिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए 187.95 लाख रुपये (एक करोड़ सतासी लाख पिच्यानबे हजार मात्र) की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मंजूर की गई है।हेलीपैड निर्माण हेतु इस चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रथम किस्त के रूप में 60 प्रतिशत अर्थात 112.77 लाख रुपये (एक करोड़ बारह लाख सतहत्तर हजार मात्र) जारी करने की अनुमति दी गई है।यह सुविधा पूर्णागिरि यात्रा को सालभर संचालित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगी। कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और मौसम पर निर्भर रहने वाली यात्रा में अब सुरक्षित, तीव्र और आधुनिक पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी।
इस हेलीपैड के निर्माण से चूका एवं पूर्णागिरि घाटी क्षेत्र में विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। यह सुविधा न केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि पर्यटन को प्रोत्साहन, स्थानीय युवाओं को रोजगार, आपदा प्रबंधन में त्वरित प्रतिक्रिया, तथा क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी।हेलीपैड निर्माण पूरा होने के बाद पूर्णागिरि धाम की यात्रा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सहज, तीव्र और आधुनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार