हरिद्वार में मां गंगा नदी स्वच्छ रखने का संकल्प लिया
हरिद्वार।जिला गंगा संरक्षण समिति हरिद्वार एवं जिला आपदा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में श्री सप्त ऋषि आश्रम के प्रांगण “गंगा उत्सव कार्यक्रम हुआ।संचालन डॉक्टर स्यामलाल गौड़ने किया।सत्यदेव आर्य ने कहा कि गंगा के स्वच्छता के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाए चलाई जा रही हैं।जिसके तहत घार्टी का निर्माण किया जा रहा है।गंगा में गिरने वाले नालों को रोका जा रहा है।
उनके गंदे पानी का सोधन कर किसानों को सिंचाई के लिए प्रयोग में लाया जा रहा है।श्री सप्तऋषि आश्रम के प्रशासक आईएम गोस्वामी ने कहा कि वह अपने इस उम्र के पड़ाव में “यह महसूस कर रहा हूं कि आज जन्म से पूरी तरह बदल चुका है।इसके लिए हमें अपनी सोच को बदलना होगा। सरकार के इस स्वच्छता के प्रकल्प में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान करना होगा।
श्री सप्त ऋषि आश्रम के प्रबंधक विनोद सैनी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि यह कार्यक्रम हमारे आश्रम में किया गया। हमें हमेशा इस तरह के कार्यक्रमों के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर रहेंगे।मीरा रावत ने गंगा शपथ कराकर सभी को गंगा को स्वच्छ रखने का प्राण लेने के लिए प्रेरित किया।शिव कुमार शर्मा जी ने कहा कि शांतिकुंज का संकल्प है कि हम बदलेंगे युग बदलेगा।इन्ही भावनाओं को आत्मसात करते हुए भारत सरकार के समस्त प्रकल्पों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलती है, हमारे आश्रम का कोई भी व्यक्ति अगर आपको गंगा जी में कहीं पर देखा है तो वह केवल सफाई करते हुए दिखाई देता है यही हमारा जीवन का ध्येय है कि स्वच्छ गंगा हो।मीरा रावत ने सभा में उपस्थित जनमानस से संकल्प पत्र का संकल्प करवाया।जिसमें सभी ने संकल्प लिया कि हम किसी भी प्रकार से गंगा में प्लास्टिक कूड़ा, पूजा सामग्री, मूर्ति विसर्जन, व अन्य किसी भी प्रकार से की जाने वाले गंदगी है। उसको रोकने का पूर्ण प्रयास करते हैं और अन्य सभी जनमानस को इस शुभकार्य के लिए प्रेरित करते रहेंगे।




