अध्यात्म उत्तराखंड

हरिद्वार में गंगा आरती में दीपदान

हरिद्वार।उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रदेश भर में रजत जयंती सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा आज ब्रह्मकुंड हरकी पौड़ी में शाम गंगा आरती में 25 दीप दान एवं 25 शंखनाद के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा मां गंगा की आरती में शामिल हुए तथा प्रदेश एवं जनपद की खुशहाली एवं प्रगति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की।इस अवसर पर श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ,पुरोहितगण आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
अध्यात्म

आज का पंचांग – 5 सितम्बर 2025

विक्रम संवत्सर २०८२शक संवत १९४७,विश्वावसु माह:-भाद्रपद,पक्ष:-शुक्ल,तिथि:-त्रयोदशी,पर्व:-श्री गणेशोत्सव, ऋतु:-शरद, सूर्योदय:-प्रातःकाल ६:०१,सूर्यास्त:-सांध्यकाल ६:३८, दिशाशूल:-पश्चिम ( आज पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम कोण की दिशा