हरिद्वार में अधिकारियों को उपाध्यक्ष फरजाना ने क्या दीं हिदायत
हरिद्वार। अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष फरजाना बेगम ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में विभागवार जानकारी लीं। कहा कि अल्पसंख्यक युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास एवं विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जाएं।अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक विकास एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं से लाभांवित कराया जाएं।उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जनता निराश होकर आयोग में शिकायत करने के लिए आती है, इसलिए सभी अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में किसी भी प्रकार की कमी न रखें।जिससे जनता को आयोग तक न जाना पड़ें। आयोग ने मोहम्मद शाहिद निवासी सरकाड़ी ताहपुर की शिकायत पर सुनवाई की। उन्होंने सुनवाई के दौरान महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश एचआरडीए के सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र ने कहा कि आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नफीस अहमद तथा सारिक मलिक, सचिव जगदीश सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इप्सिता रावत आदि मौजूद थे।





