हरिद्वार में अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर
हरिद्वार:नगर मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने नगर में फुटपाथ,नाली एवं सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं यातायात दुरुस्त बनाए रखने के लिए कार्यालय कक्ष में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से अपेक्षा है कि व्यापारी अपनी अपनी दुकान के आगे फुटपाथ,नालियों एवं सड़क किनारे रखे सामान को स्वयं हटाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। व्यापारी चार दिन में स्वयं फुटपाथ एवं नालियों को खाली कर दें। यदि सामान नहीं हटाया गया तो प्रशासन खुद फुटपाथ को खाली कराएगा।साथ ही अर्थदण्ड भी वसूला जाएगा।कहा कि व्यापारियों से जानकारी मिली है कि शहर में कई फड़,ठेली बिना लाइसेंस के संचालित हो रही हैं। जो सड़कों के किनारे लगा देते हैं।जिससे जगह जगह जाम की स्थिति बनी रहती है। उन्होंने नगर निगम को शहर में बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे ठेली, फड़ का सत्यापन कराते हुए बिना अनुमति के चैराहों पर लगाए जा रहे ठेली, फड़ को हटाने एवं निगरानी के लिए जेब्रा फोर्स तैनात करने के निर्देश दिए। अवैध रूप से लगाए गए होर्डिग्स, बैनर को हटाने को कहा। निर्देश दिए। नगर मजिस्ट्रेट ने सहायक अभियंता लोनिवि को नालियों के टूटे स्लैब की तत्काल मरम्मत कराने को कहा।बैठक में सहायक अभियंता पीडब्लूडी गणेश जोशी, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल, इंस्पेक्टर हरिद्वार हाकम सिंह, सहित व्यापार मण्डल से अनिल पुरी, नवनीत शर्मा, राजन कौशिक, मनोज सिंघल आदि मौजूद थे।




