हरिद्वार के उत्सव में दर्शक हुए अचंभित
हरिद्वार।उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रोड़ीबेलवाला पार्किंग स्थल में आयोजित तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव में गुरुवार देर शाम कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो फिर क्या था,कोई अपनी जगह से हटने को राजी नहीं हुआ।हर कोई इस उत्सव का साक्षी बनने को बेताब दिखा।
लोगों ने खूब मस्ती की।नृत्यगान समूह देहरादून ने मानो तो गंगा मां हूं, ओम जय जगदीश हरे पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को भक्तिमय कर दिया।देवभूमि रजत उत्सव में लेज़र शो के माध्यम से पेड़ पर विभिन्न आकृतियां प्रदर्शित की गईं।कलाकारों ने धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।




