स्वाला क्षेत्र का जायजा लेने रात में निकले चंपावत के डीएम
चंपावत:कहते हैं कि यदि जनता के प्रति अफसर जवाबदेही महसूस करते हैं तो समस्याओं का समाधान निकल जाता है।चंपावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार ईमानदारी और कर्तव्य का निर्वहन करते हुए योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं।चंपावत की भौगोलिक परिस्थितियां मैदानी क्षेत्र से भिन्न होने पर भी किसी को कोई दिक्कत न हो।इसके लिए चम्पावत के जिलाधिकारी बुधवार रात छाता लेकर राजमार्ग का जायजा लेने निकल गए।इससे अफसरों में खलबली मच गई।राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित स्वाला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने एवं मार्ग चौड़ीकरण कार्य की प्रगति का जिलाधिकारी मनीष कुमार बुधवार रात निरीक्षण कर गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग खंड को निर्देशित किया कि मार्ग पर किसी भी प्रकार की यातायात बाधा न हो, इसके लिए कार्य को चरणबद्ध एवं योजनाबद्ध रूप से संचालित किया जाए। सड़क चौड़ीकरण कार्य की गुणवत्ता, मजबूती और सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। डीएम मनीष ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कार्य की गति को और तेज किया जाए तथा रात्रिकालीन समय में भी कार्य बिना किसी अवरोध के जारी रहे। उन्होंने रात्रि में प्रकाश व्यवस्था, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का भी स्थल पर परीक्षण किया। चौड़ीकरण कार्य के दौरान व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों को न्यूनतम असुविधा हो और आमजन को निर्बाध व सुरक्षित आवागमन की सुविधा निरंतर मिलती रहे। उन्होंने किसी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक शिवराज चौहान, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित थे।




