उत्तराखंड शिक्षा साहित्य

स्वामी विवेकानंद से युवा लें प्रेरणा

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का शुभारंभ योगाभ्यास से हुआ। जिसमें स्वयंसेवियों ने योग, ध्यान तथा स्वास्थ्य के विषय में जाना। स्वयंसेवियों को स्वास्थ्य के संदर्भ में मोटे अनाजों की भूमिका के विषय में भी बताया गया। इसके बाद सभी स्वयंसेवियों ने श्रमदान किया। उन्होंने महाविद्यालय कैंटीन के बाहर सफाई की। स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं उनके विचारों पर हुई गोष्ठी में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अलंकृता सिंह और डॉ. शिल्पी अग्रवाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्त्व पर प्रकाश डाला।साथ भी स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों के विषय में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह द्वारा की । उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए। युवाओं में विवेकानंद की तरह तार्किकता होनी चाहिए, तभी हमारा राष्ट उन्नति कर सकता है। गोष्ठी मे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी संगीता, कैलाश चौधरी, अजय कुमार मिश्रा, शिवांगी आर्या ने भी अपने विचार रखे। इस प्रकार युवाओं में राष्ट्र बोध के आह्वान के साथ शिविर का समापन हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. वसुंधरा उपाध्याय तथा अन्य शिक्षक व स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व