स्मैक संग दो तस्कर पकड़े
रुद्रपुर: पुलिस ने 256 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर को पकड़ लिया। दिनेशपुर पुलिस के अनुसार कुछ दिनों से क्षेत्र में स्मैक तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं।इससे पुलिस अलर्ट थी। पुलिस ने गांव चरणपुर रोड दिनेशपुर मुख्य मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की तो पुलिस को देख बाइक संख्या यूके 06 एयू 260 2 पर सवार दो युवक भागने की कोशिश की।लेकिन पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास से 256 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपितों ने अपना नाम गांव बिठौरा मझोला थाना नानकमत्ता निवासी इंद्रजीत सिंह और गांव सलामत बिठौरा नानकमत्ता निवासी दिलेर सिंह बताया।




