उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

सिख समाज ने पूर्व मंत्री रावत का पुतला फूंका

रुद्रपुर। कांग्रेस चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष हरक सिंह रावत के हाल ही में सिख समाज पर किए गए विवादित बयान से समाज के लोग आक्रोशित हो गए।सिख समाज के लोगों ने आज विधायक शिव अरोरा के नेतृत्व में मुख्य बाजार स्थित बाटा चौक पर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत का पुतला फूंक कर रोष जताया।विधायक अरोरा ने कहा कि निश्चित रूप से सिख समाज, जिनका इतिहास सदैव त्याग, बलिदान क़ो समर्पित रहा,जो देश सेवा, समाज सेवा में सदैव आगे नजर आते है। ऐसी सिख कोम के प्रति हरक सिंह रावत जो कांग्रेस कैंपेन कमेटी 2027 विधानसभा चुनाव के लिए अध्यक्ष भी बनाए गए हैं। जिनके नेतृत्व में कांग्रेस का चुनावी प्रबंधन चलेगा। ऐसा व्यक्ति जो सिख समाज के प्रति इतनी घटिया भाषा का इस्तेमाल करेगा। निश्चित रूप से इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। कांग्रेस पार्टी व उनके नेता की सोच बताती है कि वह सिख समाज की कभी हितेषी नहीं हों सकती है, उनका बयान घटिया मानसिकता व प्रवृति क़ो दर्शता है। विधायक बोले कांग्रेस के नेताओं का मानसिक दिवालियापन जिसके चलते वह आए दिन ऐसी घटिया सोच को उजागर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत जो यहां के पूर्व नेता का हाथ देख कर इंटरनेट मीडिया मे यह कहते नजर आए की आपकी रेखा बता रही है।आपको अपनी वाणी पर सयम रखना चाहिए,मगर उन हरक सिंह रावत का अपनी जुबान पर ही नियंत्रण नहीं है।
विधायक ने कहा कि हरक पर प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। देवभूमि व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने भी हरक सिंह रावत के सिख समाज के प्रति इस्तेमाल कि गई भाषा की कठोर शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी हरक सिंह रावत क़ो पार्टी से बर्खास्त करें, वरना सिख समाज 2027 विधानसभा चुनाव में सबक सिखाएगा। हरक सिंह रावत की गिरफ़्तारी होनी चाहिए ऐसे लोगो को समाज में कही स्थान नहीं है। हमारा सिख समाज पूरे उत्तराखंड मे जगह जगह विरोध प्रदर्शन करेगा।ज़ब तक कार्रवाई नही हो जाती। सिटी क्लब के डायरेक्टर सुखदेव भल्ला ने भी हरक सिंह रावत के बयान को घटिया करार दिया।पुतला फूंकने वालों में देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह,गुरुद्वारा सिंह सभा अध्यक्ष जोगेन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरमीत बठला, रेशम सिंह, हरजीत सिंह, मंजीत मक्कड़, प्रीतपाल सिंह, सुखदेव भल्ला, अमरीक सिंह, किरन विर्क, हरबिंन्द्र सिंह, बिट्टू कालड़ा, अरविन्द चीमा, गुरबाज दुमरा, जरनैल सिंह, गदरपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, किरन विर्क,राजेश बजाज, राजेश कामरा, मोहित चड्डा, मनोज मदान, जीतेन्द्र संधू, मयंक कक्कड़ आदि शामिल थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार