उत्तराखंड स्वास्थ्य

सावधान: रहस्यमयी बुखार जकड़ा,दो की मौत

हरिद्वार: जिला मलेरिया अधिकारी हरिद्वार सीएम अथवाल ने बताया कि ग्राम मुंडलाना ब्लाक नारसन में डेंगू बुखार के फैलने एवं संभावित बुखार से दो लोगों की मृत्यु की सूचना मिली।इस पर राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम गुरुवार को गांव पहुंचकर कर मृतकों के घर परिजनों से संभावित बुखार से हुई मौत के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि संभावित बुखार से हुई मृत्यु में 32 वर्षीय सितारा और 22 वर्षीय रत्तन लाल महिला ग्राम मुंडलाना की रहने वाली थीं। टीम को मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी तरह की जांच रिपोर्ट अथवा चिकित्सालय का कोई भी पर्चा प्राप्त नहीं हुआ। डेंगू वालिंटियर ने 60 घरों का भ्रमण कर 112 सामग्रियों की जांच की। छह में लार्वा प्राप्त हुआ एवं इतने लोगों में बुखार पाया गया। मुडलाना में स्वास्थ्य कैंप लगाकर 106 लोगों की जांच की गई ।58 संभावित लोगों के खून के नमूने लिए गए।
टीम ने थर्मल फागिंग करायी गई तथा ग्राम प्रधान से मिलकर गांव में फैले बुखार को लेकर चर्चा की गई। जिसमें पता चला कि कुछ दिनों से गांव में अज्ञात बुखार से लोग पीड़ित हैं। उन्होंने कराया कि गांव में टीम द्वारा डेंगू जागरूक अभियान के तहत डेंगू पम्पलेट का वितरण किया गया तथा डेंगू जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किए गए।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
स्वास्थ्य

स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतरी, रेफर बन गए सरकारी अस्पताल, मानक के हिसाब से तैनात नहीं हैं चिकित्सक

रुद्रपुर: स्वास्थ्य विभाग भले ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करता हो, मगर हकीकत कुछ और बयां कर रही