साइबर अपराध से बचने को छात्राओं ने ली जानकारी
रुद्रपुर:साइबर सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज फाजलपुर महरौला में आयोजित कार्यशाला में छात्राओं को साइबर अपराध के कारणों और बचाव की जानकारी दी।साथ ही इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन फ्रॉड नेट बैंकिंग आदि की जानकारी दी। इको क्लब की प्रभारी विनीता जगदीश चौधरी ने बताया कि क्लब की220 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रधानाचार्य शुभा रावत,डॉक्टर बसंती रानी, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार,संदीप कुमार,पूनम रानी,भगवती वर्मा, निधि पांडेय, संगीता, माया, तरुण तिवारी,सुषमा,अलका आदि मौजूद थीं।





