शबरी_श्रीराम संवाद सुन दर्शक हुए भावुक
पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के रामलीला ग्राउंड में मंगलवार रात उत्तरायणी कौतिक मेला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला का मंचन में सूर्पनखा का नासिका छेदन दृश्य देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। रावण–सूर्पनखा संवाद तथा शबरी मिलन जैसे प्रसंग को कलाकारों ने बेहतर अभिनय से प्रस्तुत किया। शबरी का दृश्य, जब वह प्रभु श्रीराम को बेर अर्पित करती है और उन्हें आगे सुग्रीव व हनुमान से मिलने का संदेश देती है यह दृश्य देख दर्शक भावविभोर हो गए। इस मौके पर डॉ. आनंद सिंह जीना, गिरधर सिंह, डीएस कार्की, हरीश भट्ट, त्रिभुवन कार्की, प्रभाकर जोशी, योगेश पंत, जगदीश भट्ट, पीयूष जोशी आदि मौजूद थे।




