वॉलीबॉल में नैनीताल ने देहरादून को हराया
रुद्रपुर।राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आज से शुरू हो गई।पहले दो दिन महिला वर्ग की प्रतियोगिता होगी।पहले दिन पुल ए में नैनीताल ने देहरादून को और पुल बी में बागेश्वर ने उत्तरकाशी को हराया।प्रतियोगित में कुल 10 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता खेल विभाग और उत्तरांचल वालीबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हो रही है।दर्शक दीर्घा खाली होने से खिलाड़ियों में उत्साह कम दिखा।खिलाड़ियों का कहना था कि यदि दर्शक होते हैं तो सपोर्ट करते हैं।इससे प्रदर्शन और बेहतर होता है।प्रतियोगिता में पौड़ी,रुद्रप्रयाग और चमोली की टीमों ने हिस्सा नहीं लिया।जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने को प्रेरित किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की, डॉक्टर डीके सिंह, डॉक्टर नागेंद्र शर्मा, हरीश दनाई आदि मौजूद थे।




