अपराध

विश्वास में मिला धोखा, बेटे से बोला मुझे माफ करना,जिंदगी की आखिरी दिन

रुद्रपुर: पत्नी और बेटा माफ करना, बाप के लायक नहीं हूँ,तुझे कुछ नहीं दे पाया, जिल्लत की जिंदगी नहीं जी सकता, जिंदगी का आखिरी दिन है। यह बोलते हुए एक युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल होने पर पुलिस में खलबली मची है।
ऊधम सिंह नगर के पंतनगर के फूलबाग निवासी पूनम तिवारी ने करीब पांच दिन पहले पंतनगर थाने में दी तहरीर में कहा है कि उसका पति अश्वनी तिवारी कुछ दिन से घर से लापता है।पति के सकुशल बरामदगी की मांग की।इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक बोल रहा है कि उसका नाम अश्वनी तिवारी है। अश्वनी ने अपने परिवार के लिए वीडियो वायरल कह कि वह परिवार से बहुत दूर है।रुद्रपुर के एक युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रुद्रपुर के युवक ने डबल प्रॉफिट का लालच देकर उसे किराए पर वाहन चलाने की बात कही। युवक ठेकेदारी भी करता है।जो भी वाहन किराए पर लिए,वह एग्रीमेंट उसके ही नाम हुए हैं। युवक ने वाहनों को गिरवी रखवाकर रुपए ले लिए।आठ_ नौ माह हो गए।अब लोग अपना वाहन मांग रहे हैं।जब युवक से गिरवी के रुपए मांगे तो उसने देने से मना कर दिया।एक वाहन भी पार्टनर में खरीदा,मगर इसकी किस्त खुद भर रहे हैं।पंतनगर के एक साथी से प्रॉफिट दिलाने के नाम पर रुपए युवक को दिलवा दिया,मगर उसके भी रुपए वापस नहीं किए। लोग रुपए वापस मांग रहे हैं।युवक अब उसे धमकी दे रहा है कि कहीं से भी दो_ तीन लाख रुपए ला कर दो,आखिर रुपए कहां से दूं। मैं बहुत परेशान हो गया हूं और मेरे पास रुपए नहीं है।अब जिंदगी का आखिरी दिन है। पंतनगर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अपराध

जेनेटिक एनेलाइजर मशीन से बढ़ी एफएसएल की क्षमता

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कुमाऊं मंडल में होने वाले आपराधिक वारदातों के खुलासे में सहयोग डीएनए सैंपल रिपोर्ट अब पुलिस को जल्द
अपराध

कच्ची शराब बिक्री पर लोग हुए लाल

शक्तिफार्म : कच्ची शराब की बिक्री से अजीज टैगोर नगर के ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस चौकी पहुंचकर