विधायक ने सड़क निर्माण का शुभारंभ किया
रुद्रपुर। महतोष मानूनगर पछियापुर गुरुद्वारा को जाने वाले मार्ग के निर्माण का शुभारंभ विधायक शिव अरोरा ने किया।विधायक शिव अरोरा के प्रस्ताव पर केंद्र के सीआईएफ फंड के माध्यम से 3.9 किलोमीटर लम्बे व 10.72 करोड़ की धनराशि से स्वीकृत हुई। इस मार्ग के निर्माण कार्य का शुभारम्भ सांसद अजय भट्ट व विधायक शिव अरोरा के द्वारा किया जाना था, मगर सांसद अजय भट्ट बिहार चुनाव में उनके प्रवास के कारण उनको तत्काल बिहार चुनाव के लिए जाना पड़ा तो विधायक शिव अरोरा के फोन से दूरभाष के माध्यम से सांसद अजय भट्ट ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।कहा कि आपकी बहुत पुरानी मांग हमारी सरकार के माध्यम से पूरी हो गई है, अब यह मार्ग का निर्माण कार्य आरम्भ होने जा रहा है।
विधायक शिव अरोरा ने कहा कि नवाबगंज महतोष से उत्तर प्रदेश की सीमा को जाने वाली यह मार्ग इस क्षेत्र की लाइफ लाइन रोड कहीं जाती है,जो पिछले कई लंबे अरसे से जर्जर हाल में थी। यहां आए दिन टुकटुक पलटने एक्सीडेंट होने की घटनाएं प्रकाश में आती थी, लेकिन उनके विधायक बनने के बाद से उन्होंने संकल्प लिया कि वैसे रोड का निर्माण कराएंगे।
इस दौरान प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, प्रीत ग्रोवर, जगदीश विश्वास, राजेश बजाज, गुरबाज दुमरा, गुरनाम कालरा, अशोक बजाज, हरीश भट्ट, ठाकुर विश्वास, राजकुमार, आयुष चिलाना, रमेश कन्याल, जुल्फेकार अली, राजेंद्र सैनी, मनमोहन वाधवा, सुब्रत विश्वास, कौशल विश्वास, सुशील गाबा, मयंक कक्कड़, भोला आदि मौजूद थे।





