ऊधम सिंह नगर राजनीति

विधायक ने कार्यकर्ताओं संग बांग्लादेश सरकार का फूंका पुतला

रुद्रपुर। बांग्लादेश मे तख्ता पलट के बाद से सत्ता पर काबिज युनुस सरकार में लगातार हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार व कत्लेआम से भारत सहित पूरे विश्व मे रहने वाले हिंदुओं में गहरा आक्रोश है।विधायक शिव अरोरा ने कार्यकर्ताओं संग आज रुद्रपुर वार्ड नंबर. 5 मुखर्जी नगर में बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया। विधायक ने कहा कि बीते दिनों लगातार बांग्लादेश में एक के बाद एक हो रही हिन्दुओं के खिलाफ नरसंहार कत्लेआम की घटनाओं ने दिल दहला दिया। वहीं हाल ही मे दीपू दास की जिस प्रकार जलाकर हत्या की गई, जो अपने परिवार की गुजर बसर करने वाला एकमात्र सहारा था। वहां दिहाड़ी कर अपनी आजीविका चलाता था। उसको बहुसंख्यक कट्टरपंथी इस्लामिक जिहादियों द्वारा इस प्रकार जलाया गया। वह बर्दाश्त करने योग्य बिल्कुल नहीं है।भारत में हिंदुओं में बहुत उबाल है और इस घटना ने दिल दहला दिया है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बांग्लादेश में डेमोग्राफी चेंज हुई और इस्लामी कट्टरपंथी मानसिकता जो बहुसंख्यक है और हिंदू वहां अल्पसंख्यक है। इसका परिणाम आज पूरा विश्व देख रहा है किस प्रकार से हिंदुओं के खिलाफ चिन्हित कर कत्लेआम और नरसंहार हो रहे हैं। यही डेमोग्राफी चेंज की बात हम उत्तराखंड खासकर रुद्रपुर में करते हैं कि इसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस प्रकार बंगाली युवक दीपू चंद दास की बांग्लादेश में हत्या की गई,वह घोर निंदनीय है। पुतला फूंकने वालों में पार्षद प्रतिनिधि मुखर्जीनगर राधेश शर्मा, रोबिन विश्वास, गोविन्द मंडल, तापस विश्वास, विकास सरकार, प्रभु सरकार, तपन मंडल, संचित मंडल, सुदीप सरकार, मयंक कक्कड़, सूरज दास, विपुल गाइन आदि शामिल थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार