विधायक अरोरा ने किया कार्यों का लोकार्पण
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने विधायक निधि से इंद्रा कालोनी रामलीला मैदान में रामलीला मंच व आस पास सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण किया। मैदान में 19 सितंबर से रामलीला मंचन होगा। रविवार को ध्वज स्थापना व भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक शिव अरोरा ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात की प्रभु श्री राम की रामलीला प्रांगण का कार्य करने को मिला। रुद्रपुर विधानसभा मे अलग अलग क्षेत्रों मे विकास कार्य गतिमान है।इस मौके पर जगदीश सुखीजा, नरेश घई, सुरेंद्र घई बब्लू, जीतू गुलाटी, बिट्टू अरोरा, जोली कक्कड़, वेद ठुकराल,विजय कुमार, किशन सुखीजा, प्रदीप कामरा, हरबंस ठुकराल, मदन लाल कक्कड़, सुमित छाबड़ा, किरन विर्क, चेतन अरोरा, सन्नी घई, मोहन अरोरा आदि मौजूद थे।




