विद्यार्थियों ने दिया नशा छोड़ो का संदेश
चंपावत।बस्ता रहित दिवस’ पर पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज, अमोडी में नशा मुक्ति अभियान के तहत विविध सांस्कृतिक, साहित्यिक और खेलकूद कार्यक्रम हुए। विद्यालय परिसर में निबंध लेखन, रंगोली, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन और खेलकूद प्रतियोगिताएं हुईं।विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने अपने विचारों और रचनात्मकता के माध्यम से “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” और “स्वस्थ जीवन ही सच्ची सफलता” जैसे प्रेरक संदेश प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि इस तरह के आयोजन न केवल विद्यार्थियों में सामाजिक चेतना जगाने का माध्यम हैं, बल्कि यह उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं। नशे की लत समाज के लिए एक गंभीर चुनौती है और युवाओं को इससे दूर रहकर शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।




