विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
नैनीताल।विकासखंड रामगढ़ के राजकीय इंटर कॉलेज पोखरी में शिक्षक एवं विद्यार्थी सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख व अतिथि दीपक कुमार आर्य एवं विद्यालय प्रधानाचार्य शंकर राम,पीटीए राकेश चंद्र ने सरस्वती माता मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। स्काउट राज्य पुरस्कार चार विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 में कक्षा छह की प्रियांशी एवं रक्षिता तथा कक्षा नौ के जगदीश चंद्र एवं कमल जोशी और उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2024- 25 में हाई स्कूल की विकासखंड टॉपर अंकित जोशी, विज्ञान प्रदर्शनी में जिला स्तर पर प्रतिभाग करने वाले कमल जोशी तथा अंकित कुमार तथा विद्यालय से राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभा करने वाले बबीता, रेनू उमा जोशी, गायत्री व मनीष आर्य को सम्मानित किया गया।शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश चंद्र ने विद्यार्थी सम्मान समारोह में निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के प्रत्येक कक्षाओं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को तथा विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ नवंबर माह 2025 तक उपस्थिति वाले प्रथम तीन स्थान पर कुमारी मनीष आर्य तनुज भाव गुना एवं जितेंद्र कुमार तथा विद्यालय में तथा विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ स्वच्छता पर रक्षिता कुमारी मानसी जोशी एवं राहुल कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान के लिए समस्त प्रतियोगिता के लिए मेडल तथा प्रमाण पत्र के सम्मानित किया।संचालन विभीषण सिंह व कुसुम पांडे ने किया। अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर समाजसेवी राकेश चंद्र बृजवासी,विद्यालय एसएमसी अध्यक्ष सरिता आर्या ल,ग्राम प्रधान पोखरी सुरेश चंद्र बहुगुणा, पूर्व प्रधान पोखरी कुंदन सिंह देवलिया आदि थे।




